जाजमऊ में मखदूम शाह आला के सालाना उर्स का आयोजन 24 व 25 सितंबर को होगा. जिसमें करीब तीन लाख लोगों के आने का अनुमान है. यह बात सोमवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने पुलिस लाइन में आयोजित तैयारी बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए और लोगों को बड़े बड़े साइन बोर्ड लगाकर सभी सूचनाएं दी जाती रहें.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस आयुक्त ने कहा कि बीते वर्षों में हुए आयोजनों से अधिक व्यवस्थित और भव्य व्यवस्थाएं की जाएं। वाट््सएप ग्रुप बनाकर आयोजकों को उसमें शामिल करें। ग्रुप के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी विशाखजी ने कहा कि नगर निगम मोबाइल शौचालय और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करायें। वहीं केस्को बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि दरगाह परिसर को सीसी कैमरों से लैस किया जाएगा। वहीं ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

Posted By: Inextlive