25 अक्टूबर को ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में धमाकेदार ओपनिंग करने वाली जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म 'स्काईफॉल' एक नवंबर को भारत में रिलीज़ हुई. 'स्काईफॉल' बॉन्ड सीरीज़ की 23वीं फिल्म है.

फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में 80.6 मिलियन डॉलर का व्यवसाय किया। अकेले ब्रिटेन में इसने 32.4 मिलियन डॉलर कमाए और इसके साथ ही ये ब्रिटेन में पहले सप्ताहांत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर फिल्म 'हैरी पॉटर एंड डेथली हॉलोज पार्ट 2' है। ब्रिटेन में प्रेस इसे बॉन्ड सीरीज़ की 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' बता रहा है और डेनियल क्रेग को अब तक का 'सर्वश्रेष्ठ बॉन्ड' भी बताया जा रहा है।

बीबीसी से ख़ास बात करते हुए डेनियल ने कहा, "इस तरह की बातें सुनकर बड़ी खुशी हो रही है। मैं और निर्देशक सैम मेंडेस बेस्ट बॉन्ड फिल्म बनाना चाहते थे। मैं रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि हमारे प्रयासों को कामयाबी मिल रही है." डेनियल ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद कसी हुई थी और निर्देशन जानदार रहा इसलिए सभी कलाकारों के लिए काफी आसानी हो गई थी।

डेनियल ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले जेवियर बारडेम की जमकर तारीफ की। डेनियल ने कहा, "फिल्म में वो बेहद खतरनाक और डरावने लगे हैं। लेकिन साथ ही वो नाटकीय नहीं लगे हैं। जेवियर एक पल को नहीं भूले कि वो बॉन्ड विलेन बने हैं."

खलनायक भी बन सकता हूंडेनियल ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक सैम ने इस फिल्म के लिए दो साल साथ में गुज़ारे और इस दौरान दोनों के बीच कुछ मतभेद भी रहे लेकिन साथ ही ये मतभेद क्रिएटिव प्रक्रिया का हिस्सा होते हैं।

क्या भविष्य में बॉन्ड सीरीज़ की किसी फिल्म में डेनियल को खलनायक के रूप में भी देखा जा सकेगा। इसके जवाब में डेनियल ने कहा, "बिलकुल मुमकिन है। देखिए भविष्य का क्या पता। हो सकता है, हम प्लॉट में कुछ बदलाव करें और मुझे लोग खलनायक के तौर पर भी देखें."

बतौर जेम्स बॉन्ड ये डेनियल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो 'कसीनो रोयाल' और 'क्वांटम ऑफ सोलेस' में काम कर चुके हैं। परदे पर जेम्स बॉन्ड का ये 50वां साल है। बॉन्ड सीरीज़ की पहली फिल्म 'डॉक्टर नो' 1962 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें शॉन कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी।

Posted By: Inextlive