मेरा नाम है बॉंड...मिसेज़ बॉंड
फ़िल्मों में जेम्स बॉंड का पात्र बड़ा ही रंगीला और दिलफेंक है लेकिन 43 वर्षीय क्रेग आख़िर शादी के बंधन में बंध ही गए। वो छठे अभिनेता हैं जिन्होने ब्रिटिश गुप्तचर जेम्स बॉंड की भूमिका अदा की है।रेचल को 2006 में ‘द कॉंस्टेंट गार्डनर’ फ़िल्म के लिए सर्वोत्तम सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। क्रेग और रेचल अपनी नई फ़िल्म ‘ड्रीम हाउस’ में एक शादी शुदा दम्पति की भूमिका निभा रहे हैं।उनका रोमांस दिसम्बर में ही शुरु हुआ और कुछ ही महीनों में अपने अंजाम पर पहुंच गया। डेनियल क्रेग के पब्लिसिस्ट रॉबिन बॉन ने इस ख़बर की पुष्टि की कि न्यूयॉर्क में क्रेग और रेचल की शादी हो गई है लेकिन इससे अधिक कुछ नहीं बताया।बॉंड की सफलता‘कसीनो रॉयाल’ फ़िल्म में जेम्स बॉंड के पात्र को नया आयाम दिया गया था जिसे बख़ूबी निभाने के लिए क्रेग की काफ़ी तारीफ़ हुई
थी। ख़बर है कि वो जेम्स बॉंड की अगली फ़िल्म में काम कर रहे हैं जो अगले साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी।
क्रेग पर फ़िल्मकारों की नज़र तब पड़ी जब उन्होने ‘लेयर केक’, ‘द मदर’ और ‘ऐंड्योरिंग लव’ में भूमिकाएं निभाईं। हॉलीवुड की एक चर्चित फ़िल्म ‘द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू’ का पुनर्निर्माण हो रहा है जिसमें क्रेग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ये फ़िल्म इस साल के अंत में रिलीज़ होनी है।रेचल वाइज़ ‘द ममी’, ‘अबाउट अ बॉय’ और ‘लवली बोन्स’ फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी ‘ब्लैक स्वान’ के निर्देशक डैरन एरॉनोफ़्स्की से सगाई हुई थी जिनसे उनका पांच साल का एक बेटा भी है।क्रेग की भी फ़िओना लऊडन से शादी हुई थी जिनसे उनके एक बेटी है लेकिन 1994 में उनका तलाक़ हो गया था।