सिलेंडर में लगी आग, घर छोड़कर भागे लोग
- गोविंद नगर के गुजैनी में खाना बनाते समय हुआ हादसा, एक घंटे बाद पाया आग पर काबू
>kanpur@inext.co.in KANPUR : गोविंद नगर के गुजैनी में संडे सुबह लीकेज गैस सिलेंडर से घर मे आग लग गई। तेज लपटें निकलने से आग ने सामान को चपेट में ले लिया। मोहल्ले वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद जलता सिलेंडर सड़क पर निकाला तो मोहल्ले में दहशत फैल गई। सिलेंडर बदलते ही लगी आगगुजैनी-ए ब्लाक निवासी दीपू के मकान में किराए पर रामकिशोर रहते हैं। रामकिशोर के मुताबिक संडे सुबह वह खाना बना रहे थे तभी गैस खत्म हो गई। इस पर उन्होंने दूसरा गैस सिलेंडर लगाया। सिलेंडर बदलने के बाद जैसे ही चूल्हा जलाया तो लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटों ने वहां रखे सामान को चपेट में लिया। इस पर राम किशोर चीखते हुए बाहर भागे तो शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। सिलेंडर को आग की लपटों से घिरा देखकर कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
विस्फोट के डर से दहशतसिलेंडर में विस्फोट के डर से लोगों में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझानी शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। मोहल्ले वालों की मदद से लीकेज सिलेंडर को बाहर निकाला गया। रामकिशोर ने बताया कि आग से रसोई में रखा सामान जला है। अगर आग न बुझती तो बड़ा हादसा होता।