चक्रवात ने रोकी द्वारिका व सोमनाथ की जर्नी
कानपुर (ब्यूरो)। केशवनगर के डा रमेश दीक्षित, अपनी पत्नी राधा दीक्षित ने रिश्तेदारों के साथ सोमनाथ व द्वारिका दर्शन के लिए अप्रैल में ही लखनऊ-अहमदा एक्सप्रेस में टिकट बुक करा ली थी। 14 जून को उन्हें निकलना था, लेकिन गुजरात में चक्रवात के कारण टिकट कैंसिल कराना पड़ा। इसी तरह बर्रा आजाद कुटिया की सीमा शुक्ला, कानपुर देहात के झींझक के सज्जन अग्निहोत्री व किरन अग्निहोत्री, यहीं की गुन्नी दीक्षित व गोङ्क्षवद नगर के भागवताचार्य मनोज शुक्ला समेत 200 लोग चार जून को सोमनाथ गए थे। यह सभी वहीं पर फंसे हैं। ट्रेन कैंसिल होने से इन्हें वापसी में दिक्कत हो रही है, लेकिन सभी फिलहाल सुरक्षित हैं। ऐसे ही शहर व आसपास जिलों के तमाम लोगों की गर्मी की छुट्टियों पर घूमने व देव दर्शन की इच्छा पर बिपरजॉय चक्रवात ने पानी फेर दिया है।
- 300 से अधिक यात्री लखनऊ-कानपुर व आसपास जिलों से प्रतिदिन जाते अहमदाबाद।- 1500 यात्रियों ने पिछले दो दिन में रद कराए हैं टिकट, अभी और बढ़ेगी इनकी संख्या- 3 से 4 हजार यात्री वाया कानपुर सेंट्रल गुजरने वाली ट्रेनों से जाते गर्मी में द्वारिका व सोमनाथ।- 25 जून तक के कन्फर्म टिकट भी कई यात्रियों ने करा लिए हैं कैंसिल
- 200 से अधिक लोग गोङ्क्षवदनगर, बर्रा व अन्य जगहों के फंसे हैं द्वारिका में