स्टूडेंट्स की फिटनेस बढ़ाएगी साइकिल
- लेबर डिपार्टमेंट अब 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को भी देगा साइकिल
-सर्वोदय नगर स्थित ऑफिस से या ऑनलाइन भी करा सकते रजिस्ट्रेशन KANPUR: शरीर को फिट रखना है तो साइक्लिंग बहुत जरूरी है। लेबर डिपार्टमेंट ने वर्कर्स के 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों को साइकिल देने का फैसला किया है। लेकिन, इसके लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से श्रमिक रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को अब साइकिल मिल जाएगी। अभी तक डिपार्टमेंट की ओर से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को ही साइकिल दी जाती थी। संत रविदास एजुकेशन स्कीमसंत रविदास एजुकेशन हेल्प योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को लाभ दिया जाएगा। वहीं योजना के लिए श्रमिक सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही उक्त बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक केवल छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी, हालांकि अब छात्रों को भी साइकिल मिल सकेगी।
4000 होग कीमतस्टूडेंट्स को श्रम विभाग की ओर से जो साइकिल दी जाती रही, उसकी लागत 3500 रुपए रहती थी। हालांकि अब इसे बढ़ाकर 4000 रुपए करने की तैयारी है। विभागीय अफसरों का कहना है, मौखिक रूप से इसकी जानकारी मिल गई है, हालांकि अभी आदेश नहीं आया है।
श्रम विभाग की ओर से नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स को अब साइकिल दी जाएगी। श्रमिक संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत लाभ ले सकेंगे। - एसपी शुक्ला, अपर श्रमायुक्त