इंटरनेट पर लोगों के साथ अक्सर असावधानी में दुर्घटनाएँ हो जाया करती हैं और कुछ ऐसा ही हुआ चीन में एक अधिकारी के साथ.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 24 Jun 2011 01:52 PM (IST)
इंटरनेट के पर्दे में छिपकर इश्क लड़ा रहे एक अधिकारी की एक असावधानी से पर्दा हट गया और अब उसी इंटरनेट ने कल तक गुमनाम रहे अधिकारी की प्रेम कहानी को इंटरनेशनल सुर्ख़ी बना दिया है। स्वास्थ्य विभाग में निदेशक ज़ी ज़िकियांग नामक इस अधिकारी ने एक लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर एकाउंट खोला। उन्हें उनके एक सहकर्मी ने ये कहते हुए इस वेबसाइट के बारे में बताया था कि ये ई-मेल से अधिक लोकप्रिय है.इस अधिकारी ने इस ब्लॉग के माध्यम से एक महिला से मुलाक़ात तय की और दोनों तरफ़ से संदेशों का आदान-प्रदान हुआ मगर एक गड़बड़ हो गई। उन्हें लगा कि ये सारे संदेश कोई नहीं पढ़ रहा जबकि हुआ ये कि उनका एकाउंट सारी दुनिया के लिए खुला हुआ था.
चीनी मीडिया ने उनके प्रेम संदेश छापकर जन-जन को बता दिया है कि कैसे स्वास्थ्य निदेशक ने इस महिला – जिसे वो "बेबी" कहकर बुलाते हैं – के साथ होटल में दोपहर बिताने की व्यवस्था की थी। एक संदेश में वे लिखते हैं – "मैं तुम्हें कमरे की चाबी दे दूँगा। तुम पहले जाओ, आराम करो, मैं भी थोड़ी देर में आता हूँ."
बहरहाल अधिकारी के रास रचाने का ये वाक़या ऊपर के अधिकारियों को रास नहीं आया है। अधिकारी को हटा दिया गया है। वैसे इंटरनेट पर हुई दुर्घटना का शिकार होनेवाले वे पहले अधिकारी नहीं हैं। पिछले ही हफ़्ते ख़बर आई थी कि एक और अधिकारी को – "न्यूड वेब चैटिंग" – के लिए पकड़ा गया जब उसकी एक तस्वीर इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दी गई.
Posted By: Inextlive