साइबर ठग ने बीमा की ऑनलाइन किश्त जमा करवाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त फौजी से 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. घटना के बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की.


कानपुर(ब्यूरो)। साइबर ठग ने बीमा की ऑनलाइन किश्त जमा करवाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त फौजी से 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। घटना के बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जाजमऊ के कैलाश नगर शिवान टेनरी कंपाउंड निवासी सेवानिवृत्त फौजी प्रभुदयाल ने बताया कि उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की छह साल की पॉलिसी ले रखी है। जिसके प्रीमियम के भुगतान के लिए प्रतिवर्ष पांच अक्टूबर को मैसेज आता था। जो इस बार नहीं आया। जिसके बाद अगले दिन छह अक्टूबर को उनके पास अनजान नंबर से काल आया। जिसने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए उनका पालिसी नंबर बताया। साथ ही यह कहा कि पालिसी की ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते है। जिसके झांसे में आकर उन्होंने उसके बताये गए खाते में 68 हजार रुपये जमा कर दिए। जब वह दूसरे दिन बैंक पहुंचे तो अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी अरविन्द ङ्क्षसह सिसोदिया ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive