कागज की बर्बादी रोकेगी सीएसजेएमयू
- कंप्यूटर के सामने बैठकर एग्जाम देंगे यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, स्टेशनरी खर्च बचेगा
- एग्जाम सेंटर में दो सौ स्टूडेंट्स की परीक्षा कराके होगा परीक्षण KANPUR: कागजों की बर्बादी रोकने के लिए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने एक और स्टेप लिया है। एग्जाम सेंटर में 200 स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर एग्जाम देंगे। इससे स्टेशनरी का खर्चा भी बचेगा। बीबीए, बीसीए, फार्मेसी व बीटेक समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के साथ पेपरलेस वर्किंग की शुरुआत की जा सकती है। इसके दो बड़े बेनिफिट होंगे। पहला कागज की बर्बादी बचेगी और दूसरा स्टेशनरी भी नहीं खर्च होगी। एग्जाम सेंटर में दो सौ स्टूडेंट्स का एग्जाम कराकर इसका परीक्षण नए सेशन में किया जाएगा। ऑनलाइन लिए जा रहे आवेदनयूनिवर्सिटी में मार्कशीट, डिग्री, माइग्रेशन सार्टिफिकेट व प्रोवीजनल डिग्री समेत सभी प्रपत्र अब आनलाइन आवेदन के जरिए दिए जा रहे हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटीआने की जरूरत नहीं है। रोजाना करीब सौ स्टूडेंट्स इन डॉक्युमेंट के लिए आनलाइन आवेदन करके अपने डॉक्युमेंट प्राप्त कर रहे हैं। वीसी प्रो। विनय पाठक ने बताया कि आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए तीन साल पहले कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में स्टूडेंट्स को समझाने के लिए उसका डेमो दिखाया गया जिसके बाद अब स्टूडेंट्स के लिए सीबीटी आज बेहतर माध्यम बन चुका है। केवल उसी सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे जिनके क्वैश्चन आब्जेक्टिव होंगे।