एनइपी की प्रोब्लम सॉल्व करेगा सीएसजेएमयू
कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएमयू में मंडे से न्यू एजूकेशन पॉलिसी (एनईपी) क्रियांवन मंथन पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांचजन्य सत्र का उद्घाटन करते हुए वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहा कि हम सभी को एनईपी एक नए युग में ले जा रही है। कॉलेजों में इसके क्रियांवन में आ रही समस्याओं तथा समाधान पर अपना पक्ष रखें। मंथन के समन्वयक प्रो। राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह मंथन चार दिनों में आठ सेशंस में संपन्न होगा। समस्त विषयों का संकलन करके उसे चांसलर को दिया जाएगा। उच्चैश्रवा सत्र का समन्वयन एनईपी क्रियांवन सलाहकार समिति के संयोजक डॉ। यतींद्र सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो। आरके त्रिपाठी, प्रो। पद्मा त्रिपाठी, प्रो। मीतकमल और प्रो। एसएन मिश्रा आदि मौजूद रहे।