होटल इंडस्ट्री के दो नए कोर्स कराएगी सीएसजेएमयू
- इन कोर्सेस को करने से स्टूडेंट्स के सामने खुलेंगे होटल इंडस्ट्री के दरवाजे
-सेशन 2021-22 से शुरू होंगे यह कोर्स, मेरिट के आधार पर मिलेगी एंट्री KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी होटल इंडस्ट्री के तीन नए कोर्स कराएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि इन कोर्सेस को करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने करियर संवारने की अपार संभावनाएं होंगी। इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट डिपार्टमेंट सेशन 2021-22 से डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस व डिप्लोमा इन बेकरी एंड कंफेक्शनरी की कोर्स शुरू किए जाएंगे। अभी तक यहां पर बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैट¨रग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन व डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस कोर्स संचालित हैं। फ्रंट आफिस मैनेजर अहमहोटल इंडस्ट्री की बढ़ती मांग व इसमें रोजगार के असीम अवसर को देखते हुए होटल मैनेजमेंट विभाग इन दो नए कोर्स को डिजाइन करके इस वर्ष एडमिशन की लिस्ट में शामिल कर दिया है। एचओडी डा। विवेक सिंह सचान ने बताया कि होटल इंडस्ट्री में मैनेजर, फ्रंट आफिस, रिसेप्शनिस्ट, फूड एंड बेवरेज, हाउसकी¨पग, बुक की¨पग, काउंटर सर्विस व मार्के¨टग और अन्य कई तरह के डिपार्टमेंट होते हैं लेकिन इनमें फ्रंट आफिस मैनेजर एक अहम डिपार्टमेंट होता है। होटल इंडस्ट्री में फ्रंट आफिस के देखभाल की जिम्मेदारी फ्रंट आफिस मैनेजर को दी जाती है। इसके अलावा बेकरी एंड कंफेक्शनरी का कोर्स छोटे रेस्टोरेंट से लेकर नामी गिरामी होटल में नौकरी दिला सकता है। हर जगह बेकरी का एक अलग डिपार्टमेंट होता है। इस इंडस्ट्री मच् अच्छा वेतन, काम करने कच अच्छा माहौल, विदेश जाने के अवसर व खुद के रोजगार की संभावना सभी कुछ हैं।
किस कोर्स की कितनी फीस डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस के कोर्स की फीस 29 हजार नौ सौ 93 रुपए ईयरलीहै जबकि डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी कोर्स की फीस 34 हजार नौ सौ 93 रुपए ईयरली रखी गई है। इन कोर्सेस में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।