कानपुर। कानपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम में मंगलवार को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और नगर निगम कानपुर के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू साइन किया गया. यह एमओयू सोशल इन्वायरानमेंटल कम्यूनिकेशन और इम्प्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट के बारे में है.

कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहा कि अगर हमें अपने शहर कानपुर को स्वच्छ बनाना है तो इसके लिए सभी को साथ आना होगा। हमें देश के दूसरे स्वच्छ शहरों में भी जाकर अध्ययन करना होगा तथा वहां सार्थक दिशा में किए जा रहे प्रयासों को समझने की हर संभव कोशिश करनी होगी। यूनिवर्सिटी एवं नगर निगम की एक संयुक्त टीम ऐसे शहरों का अध्ययन करेगी।

बदलाव लाने की करेंगे कोशिश
नगर निगम आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने साइनिंग सेरमनी में कहा कि यह एमओयू स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है। इसके जरिए हम लोगों के स्वभाव में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि लोगों को अपने स्वभाव में बदलाव लाने की आवश्यकता है। एमओयू साइन होने के बाद इसका क्रियान्वयन बेहद जरुरी है। स्कूल ऑफ आट्र्स, ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेज के निदेशक डॉ। संदीप सिंह ने समारोह का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ। अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी पी। एस। चौधरी, मुख्य इंजीनियर सिविल एस.के। सिंह, सम्पत्ति प्रभारी डॉ प्रवीण भाई पटेल, प्रो बृष्टि मित्रा, डॉ निशा शर्मा समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive