- वीसी प्रो.विनय पाठक ने प्रशासनिक अफसरों के साथ हुई मीटिंग में लिया फैसला

- 2 घंटे डेली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की समस्याएं प्रशासनिक भवन में सुनी जाएंगी

KANPUR: ·कोरोनाकाल में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके सिर से उनके मां-पिता का साया उठ गया। अब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ऐसे बच्चों की मदद करेगी.यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विनय पाठक ने प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग कर यह फैसला लिया है।

हर दिन 2 घंटे

उन्होंने यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी एचओडी और प्रिंसिपल से ऐसे स्टूडेंट्स की जानकारी भी मांगी है। इसके अलावा निर्देशित किया कि अब हर दिन स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासनिक भवन में दो घंटे उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में ग्रीवांस सेल का भी गठन किया जाएगा।

सुधांशु पांड्या डीन प्रशासन

वहीं, अब सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के शिक्षकों की समस्याओं को सुनने व उनका सॉल्यूशन के लिए डॉ। सुधांशु पांड्या को डीन प्रशासन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने सभी एचओडी और प्रभारियों से कहा कि जितने नए पाठ्यक्रम संचालित करवा सकें, उतने करवाएं। ताकि शहर व आसपास के छात्र यूनिवर्सिटी में ही एडमिशन ले सकें।

Posted By: Inextlive