कोरोना काल में जो लोग संक्रमित हुए थे उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल कोराना संक्रमित होने वाले कुछ लोगों के शरीर में थकावट कमजोरी और शिथिलता के चलते चलने में शरीर डिसबैलेंस होता है. इसे दूर करने के लिए सीएसजेएमयू के हेल्थ साइंस डिपार्टमेंट में निशुल्क 6 सप्ताह का एक पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन पुनर्वास फिजियोथैरेपी कार्यक्रम शुरू किया है. जिससे कि कार्य करने की क्षमता में गुणात्मक सुधार हो सके.


कानपुर (ब्यूरो) हेल्थ साइंस विभाग के डायरेक्टर डॉ। दिग्विजय शर्मा ने बताया कि पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन पुनर्वास फिजियोथैरेपी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ये पूरी तरह निशुल्क है। जिन लोगों की आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आई है और उनकी उम्र 25 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना है। यह थेरेपी छह सप्ताह तक चलेगी। इसके बाद कार्य करने की क्षमता में गुणात्मक सुधार होने की पूरी उम्मीद है। 22 अगस्त से ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive