पब्लिक हेल्थ पर मास्टर डिग्री देगा सीएसजेएमयू
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप हेल्थ सेक्टर में काम करना चाहते हैैं और आपने मेडिकल की पढ़ाई नहीं की है तो सीएसजेएमयू आपको मौका दे रहा है। सीएसजेएमयू के स्कूल आफ आट्र्स, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) कोर्स को शुरु किया गया है। इस कोर्स में सोसाएटी के लिए काम करने वाले पब्लिक हेल्थ प्रैक्टिशनर तैयार किए जाएंगे। जो कि समानता, अधिकारों और सोशल जस्टिस पर काम कर सकें। दो साल के इस मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन शुरु हो चुके हैैं। 30 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। एडमिशन के लिए आपको सीएसजेएमयू की वेबसाइट में डब्ल्यूआरएन कराने के बाद सीएसजेएमयू कैंपस स्थित स्कूल में आकर संपर्क करना होगा।
यह हैै करियर अपारच्युनिटी
किसी भी कोर्स में एडमिशन से पहले सबसे पहला सवाल यह होता है कि इस कोर्स को करने के बाद किन किन क्षेत्र में करियर अपारच्युनिटी मिल सकती है। एमपीएच को करने के बाद पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम्स में लीड और मैनेज करने के लिए प्रोग्राम मैनेजर, हेल्थ पालिसी एनालिस्ट, हेल्थ एजुकेटर, इंटरवेंशन स्पेशलिस्ट समेत कई क्षेत्रों में अपारच्युनिटी मिलेगी।
कुछ इस तरह का है सिलेबस
इस कोर्स में आपको कम्यूनिटी हेल्थ प्रोग्राम लीड और मैनेज करना, स्वास्थ्य प्रवृत्तियों का अध्ययन करना और पब्लिक हेल्थ पालिसीज को इंप्रूव करने के लिए रिसर्च करना शामिल है। इसके अलावा डिसीज के पैटर्न और रिजनंस के बारे में स्टडी, हेल्थ बिहेवियर को इंप्रूव करने के लिए एजुकेशनल प्रोग्राम और पब्लिक हेल्थ चैलेंजेज के लिए इवेंशंस को डिजाइन और इवैलुएट करना आदि सिखाया जाएगा।
सीएसजेएमयू में शुरु होने वाले एमपीएच कोर्स में फील्ड प्रैक्टिस पर काफी ज्यादा जोर दिया जाएगा। पहले सेमेस्टर में इमरसिव कम्यूनिटी इंगेजमेंट, दूसरे सेमेस्टर में हेल्थ सिस्टम्स एंड प्रोग्राम इंगेजमेंट, तीसरे सेमेस्टर में प्राइमरी हेल्थ इंवेंशंस और चौथे सेमेस्टर में इंटर्नशिप और फील्ड प्रोजेक्ट कराया जाएगा। इंटर्नशिप की बात करें तो इंटरनेशनल हेल्थ आर्गेनाइजेशन में कराए जाने की संभावना है। यह है कोर कोर्स
- एपिडेमियोलॉजी
- क्रोनिक एंड कम्युनिकेबल डिसीसेस
- मल्टीकल्चरल हेल्थ
- सोशल एंड एनवायर्नमेंटल डेटर्मिनेन्ट्स
- थ्योरी ऑफ हेल्थ बिहेवियर
- मात्रात्मक और गुणात्मक अनुसंधान विधियां
- हेल्थ पालिसी एंड एडवोकेसी
- प्रोग्राम प्लानिंग, इम्प्लीमेंटेशन, एंड इवैल्यूएशन
पहली बार मास्टर इन पब्लिक हेल्थ कोर्स को शुरु किया जा रहा है। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम से बैचलर पास स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इस कोर्स को करने वालों को इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन के साथ इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।
प्रो। संदीप सिंह, डीन, डिपार्टमेंट आफ लाइफलांग लर्निंग एंड एक्सटेंशन