सीएसजेएमयू कराएगा एनजीओ एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स
-स्टूडेंट किसी भी गैर सरकारी संगठन में प्रशासन और सर्वे ऑफिसर की नौकरी कर सकेंगे
-सीएसजेएमयू के सोशल वर्क डिपार्टमेंट में चार नए कोर्स शुरू होंगे, जॉब के अवसर बढ़ेंगे KANPUR: यदि आपने समाज सेवा का बीड़ा उठाया है तो अब आपकी राह और आसान होने वाली है। दरअसल, आप सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एनजीओ एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर सकेंगे। सोशल वर्क डिपार्टमेंट की ओर से इस कोर्स की परमिशन मिल गई है। पोस्ट मास्टर डिप्लोमा इन एनजीओ एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्स के लिए विभाग कई वर्षों से प्रयास कर रहा था। इससे स्टूडेंट्स के सामने नौकरी के अवसर बढ़ जाएंगे। इसके अलावा समाज कार्य विभाग तीन और नए कोर्स वर्ष 2021-22 से शुरू करने जा रहा है। कौन-कौन से नए कोर्सनए कोर्स में बीए ऑनर्स सोशियोलॉजी, बैचलर आफ सोशल वर्क, बीए आनर्स साइकोलानी शामिल हैं। खास बात यह है कि सोशन वर्क डिपार्टमेंट में अभी तक ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए कोर्स नहीं थे। यह तीन कोर्स इन्हीं स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। एचओडी डा। संदीप सिंह ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट एनजीओ एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स किसी भी गैर सरकारी संगठन में प्रशासन व सर्वे आफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएशन के जो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं उनमें एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के अलावा सरकारी अस्पताल, विभिन्न सरकारी विभागों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों में नौकरी के दरवाजे खुलेंगे।
फील्ड में भेजा जाएगा बीए ऑनर्स सोशोलाजी, बैचलर आफ सोशल वर्क, बीए आनर्स साइकोलानी यह तीनों कोर्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध किसी भी कालेज में नहीं हैं। इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स क्लासेस में स्टडी करने से लेकर प्रैक्टिकल स्टडी भी करेंगे। लैब स्टडी के तहत उन्हें किसी संस्था के जरिए फील्ड में भेजा जाएगा जो इस कोर्स का अहम भाग होगा।