सीएसजेएमयू ने तीन स्टूडेंट्स को किया टर्मिनेट, कोड आफ कंडक्ट की धारा के तहत कार्रवाई
कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू कैंपस में हंगामा करना और अनुशासन संबंधी नियमों को न मानना तीन स्टूडेंट्स को महंगा पड़ गया है। रजिस्ट्रार ऑफिस की ओर से जारी आर्डर के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस के बीटेक (ईसी) के अभिजीत राय, बीबीए चौथे सेमेस्टर की अनुष्का और बीबीए चौथे सेमेस्टर के अभिषेक सिंह को टर्मिनेट कर दिया गया।
कैंपस में एंट्री भी बैनयूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज मेें बताया गया कि तीनों स्टूडेंट्स का संबंधित कोर्स से एडमिशन कैंसिल करते हुए यूनिवर्सिटी से निष्कासन किया गया है। निष्कासन के उपरांत कैंपस में किसी भी कोर्स में एडमिशन पर भी प्रतिबंध रहेगा। वहीं फीस वापसी का कोई प्रावधान नहीं और यूनिवर्सिटी की सभी फैसिलिटीड से उन्हें बैन किया गया है।
इसके साथ साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री भी बैन कर दी गई है। जांच समिति की संस्तुतियों और वीसी प्रो। विनय पाठक के अनुमोदन के बाद स्टूडेंट्स को कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 6डी और 6ई के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।