सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अब रूस की पेट्रोजावोडस्क स्टेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के साथ मिलकर पढ़ाई करेंगे. मंडे को दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच एमओयू पर साइन किए गए. इंटरनेशनल रिलेशन एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ के द्वारा रूसी यूनिवर्सिटी के बीच ऑनलाइन माध्यम से एमओयू पर साइन किया गया. वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक और रूसी यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय विभाग की प्रमुख निदेशक प्रो. मरीना गोसदेवा द्वारा संयुक्त रूप से एमओयू का ऑफिशियल डिक्लेरेशन किया गया. वीसी प्रो. पाठक ने बताया कि दोनों यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स लेक्चर सीरीज जॉइंट रिसर्च प्रोग्राम फैकल्टी एक्चेंज प्रोग्राम स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज प्रोगाम आदि विषयों पर पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च भी कर सकते है.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 15 May 2023 11:12 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) प्रो। मरीना गोसदेवा ने अपनी यूनिवर्सिटी की विभिन्न प्रयोगशालाओं में होने वाली नई शोधों और टेक्नोलॉजी से अवगत कराया। बताया कि उनका विश्वविद्यालय डायबटीज एवं कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में होने वाले शोधों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप तथा दोनों तरफ के स्टूडेंट्स के लिए दोनों यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप घोषित करने का प्रयास करेंगे। यूनिवर्सिटी में हुई मीटिंग में प्रो वीसी प्रोफेसर सुधीर कुमार, अवस्थी रजिस्ट्रार डॉ अनिल यादव, बीबीसी डॉ। आरके द्विवेदी, डॉ। प्रभात द्विवेदी, डॉ। राजीव मिश्रा, डॉक्टर विशाल शर्मा, और डॉक्टर अंशु यादव आदि मौजूद रहीं।
Posted By: Inextlive