- सीएसएजेएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने शासन को भेजा एग्जाम शेड्यूल, करीब एक महीने तक चलेंगे एग्जाम

- कोविड प्रोटोकॉल के साथ होंगे एग्जाम, यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों के 6 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फाइनल एग्जाम 10 जून से कराने की तैयारी की है। यूनिवर्सिटी के अफसरों ने एग्जाम का शेड्यूल बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन की मंजूरी मिलते ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने पहले एनुएल एग्जाम मई महीने में कराए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। अब कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एग्जाम की डेट्स का शेड्यूल बदल दिया गया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 10 जून से एग्जाम कराने का निर्णय लिया है।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत

शासन को भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक अगर एग्जाम 10 जून से शुरू होंगे तो करीब एक माह तक चलेंगे। इस बार जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैला हुआ है उसको देखते हुए विवि प्रशासन के लिए इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थियों का शामिल होना बहुत बड़ी चिंता बन गया है। हालांकि यूनिवर्सिटी के अफसरों का कहना है कि पिछले साल कोविड के सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए एग्जाम कराए गए थे। इस बार भी ऐसी ही कार्ययोजना बनाई गई है। एग्जाम के साथ ही विवि प्रशासन प्रैक्टिकल एग्जाम भी कराने की प्लानिंग कर रहा है।

सेमेस्टर एग्जाम भी साथ में

यूनिवर्सिटी कैंम्पस में संचालित 50 से अधिक पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर एग्जाम भी 10 जून के बाद से कराए जा सकते हैं। अभी कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट्स से उनके कोर्सेस की जानकारी मांगी है। इसके बाद जल्द ही सभी विभागाध्यक्षों संग बैठक कर एग्जाम की प्लानिंग की जाएगी।

--------------

पसोपेश में स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी ने 10 जून से फाइनल एग्जाम कराने की तैयारी भले ही कर ली हो लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उससे स्टूडेंट्स भयभीत हैं। शहर में रोजाना 2 हजार के करीब नए संक्रमित मिल रहे हैं। एक्सप‌र्ट्स ने अभी संक्रमण के और बढ़ने की आशंका जताई है। ऐसे स्टूडेंट्स के सामने ये सवाल है कि आखिर वो संक्रमण के बीच एग्जाम देने कैसे जाएंगे। कहीं अगर वो भी संक्रमित हो गए तो क्या होगा?

'' शासन में 10 जून से एनुअल एग्जाम कराने का शेड्यूल भेज दिया है। हालातठीक रहेंगे तो एक महीने के अंदर एग्जाम करा दिए जाएंगे।

'' डॉ.अनिल यादव, कुलसचिव, सीएसजेएमयू''

Posted By: Inextlive