सीएसजेएमयू की परीक्षाएं कल से, 5.50 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
कानपुर (ब्यूरो) एग्जाम कंट्रोलय डॉ। अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम पाली सुबह 8.30 से 11.30 तथा द्वितीय पाली शाम को 3 से 6 तक चलेंगी। इस बार 11 जिलों में 68 नोडल केंद्र तथा 468 परीक्षा केंद्र बनाये गयेे हैं, जिसमें 876 कॉलेजों के लगभग 5.50 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। यूनिवर्सिटी के पीएमयू सेल को एडमिट कार्ड से लेकर वेरीफीकेशन तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एनईपी की परीक्षाएं 15 जून से15 जून से नई शिक्षा नीति-2020 के तहत द्वितीय सेमेस्टर और पूर्व में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आब्जेक्टिव पैटर्न से संपन्न कराई जाएंगी। इसका समय दोपहर 12.30 से 02.00 बजे रहेगा। इन परीक्षाओं की स्कीम जल्द ही घोषित कर दी जायेगी।
होगी लाइव मॉनीटरिंग
परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग होगी
सभी केंद्रो में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा
यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सेंटर से जुड़े कैमरे
फ्लाइंग स्क्वॉयड भी औचक निरीक्षण करेगा
कॉलेज 9363116776 पर दे सकते हैं सूचना