सब्जेक्टिव होंगे सीएसजेएमयू के एग्जाम, दो घंटे में करना होगा पेपर
कानपुर (ब्यूरो) परीक्षा नियंत्रक डा। अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के तहत विषम सेमेस्टर और यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित विभिन्न कोर्सेज के सेमेस्टर एग्जाम 20 जनवरी से होंगे। शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। एग्जाम तीन पालियों में सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12 से दो बजे और तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। हर पाली में दो घंटे में प्रश्नपत्र हल करना होगा।
सब्जेक्टिव पैटर्न पर होंगे पेपरसीडीसी डायरेक्टर डॉ। आरके द्विवेदी ने बताया कि कुछ समय पूर्व परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सेमेस्टर एग्जाम सब्जेक्टिव पैटर्न पर कराने और हर पेपर के लिए दो घंटे का वक्त निर्धारित किया गया था। केवल बीबीए के लिए अधिकतम डेढ़ घंटा टाइम होगा।
दो घंटे समय करने पर जताई आपत्ति
यूपी सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार होने वाली प्रश्नपत्र हल करने की समय सीमा तीन घंटे से घटाकर दो घंटे किए जाने पर भी आपत्ति उठाई है। अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि एग्जाम में शामिल होने वाले करीब चार लाख स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं। एग्जाम की टाइमिंग कम होने से स्टूडेंट्स को आब्जेक्टिव पेपर आने की संभावना है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स पेपरों में क्वैश्चन कम होने का अनुमान लगा रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की शंका का समाधान करने के लिए माडल पेपर जारी किया जाए।
4 लाख बच्चे देंगे यूनिवर्सिटी का एग्जाम
20 जनवरी से होंगे सेमेस्टर एग्जाम
7 जिलों से एफिलिएटेड कॉलेज के स्टूडेंट्स होंगे शामिल
2 घंटे है एग्जाम का टाइमिंग