- कोराना प्रोटोकाल के पालन के साथ होंगे एक्जामिनेशन, सेंटर्स बनाने को कालेजों से मांगा इन्फ्रास्ट्रक्चर का ब्योरा

- यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहला मौका होगा जब संडे को भी एग्जाम कराए जाएंगे, एक शिफ्ट में ही होंगे एग्जाम

KANPUR : सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के एग्जाम 6 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं। एलएलबी की सेशन एग्जाम के साथ इनकी शुरूआत होगी। इसके बाद 16 जुलाई से यूनिवर्सिटी से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम सेकेंड एवं थर्ड इयर के एग्जाम शुरू हो जाएंगे। एग्जामिनेशन में करीब चार लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कोविड प्रोटोकाल का ख्याल रखते हुए इस बार एग्जामिनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजकीय व सहायता प्राप्त के अलावा कई स्ववित्तपोषित कॉलेजों को भी सेंटर बनाया जाएगा।

सेंटर्स की दूरी कम रखी जाएगी

परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेजों से इंफ्रास्ट्रक्चर की डिटेल मांगी है। इससे यह पता चलेगा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत कॉलेजों में कितने स्टूडेंट्स के बैठने की कैपेसिटी है। जिन कालेजों में कोरोना से बचाव के लिए सिटिंग अरेजमेंट के अंतर्गत उचित दूरी होगी उन्हें ही एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। स्टूडेंट्स के सेंटर्स की दूरी कम से कम रखी जाएगी। यह पहली बार है जब संडे को भी एग्जाम कराए जाएंगे। इसके अलावा कोरोना से बचाव के मद्देनजर इस बार केवल एक शिफ्ट में ही एग्जाम कराए जाएंगे।

-----------------

यह पालन करना जरूरी

- बिना मास्क किसी भी स्टूडेंट को सेंटर में एंट्री नहीं दी जाए

- सैनिटाइ¨जग का इंतजाम हो, एग्जाम से पहले क्लासेस सैनिटाइज हो

- परीक्षा केंद्र में हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था हो

- स्टूडेंट्स के सेंटर में एंट्री करते समय दूरी का ध्यान रखा जाए

- एक साथ स्टूडेंट्स को इकट्ठा करके प्रवेश न दिया जाए

Posted By: Inextlive