सीएसजेएमयू कैंपस में संचालित कोर्सों के एग्जाम आज 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. सोमवार को बीफार्मा एमएससी बायोटेक्नोलाजी बीबीए बीसीए आदि कोर्सों के कई स्टूडेंट्स ने एकेडमिक भवन पहुंचकर एग्जाम को स्थगित करने की मांग की. स्टूडेंट हेमंत ने बताया कि इन दिनों सर्दी का प्रकोप ज्यादा है और कई स्टूडेंट्स बीमार भी चल रहे हैं. वह परीक्षा दे पाने में असमर्थ हैं.


कानपुर (ब्यूरो) स्टूडेंट्स ने प्रति कुलपति प्रो। सुधीर अवस्थी व रजिस्ट्रार डा। अनिल कुमार यादव को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन उन्होंने परीक्षा स्थगित करने से इन्कार कर दिया। रजिस्ट्रार ने बताया कि मंगलवार से कैंपस में चल रहे कोर्सों के एग्जाम निर्धारित समय पर होंगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कुछ छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग की है, लेकिन यह मुमकिन नहीं है।

Posted By: Inextlive