सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए यूनिवर्सिटी को प्रदेश सरकार की ओर से से सर्वाधिक 12 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये है. विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार द्वारी जारी पत्र में इसका जिक्र किया है. इससे यूनिवर्सिटी के टीचर्स में काफी उत्साह है.

कानपुर (ब्यूरो) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रदेश भर से कुल 6 यूनिवर्सिटी के लिए 18 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें सर्वाधिक 12 प्रस्ताव सीएसजेएम यूनिवर्सिटी को मिले हैं। शेष 6 प्रस्ताव अन्य पांच यूनिवर्सिटी के लिए स्वीकृत हुए हैं।

इनके प्रोजेक्ट हुए स्वीकृत
प्रस्ताव स्वीकृत होने वाले शिक्षकों में लाइफ साइंस की डॉ। वी। श्रीहर्षा (385000 रुपये), डॉ। अजय कुमार पाण्डेय (450000 रुपयेे), डॉ। राजीव मिश्रा को (445000 रुपये), डॉ। सोनी गुप्ता (296000 रुपयेे), डॉ। प्रमोद कुमार यादव को (350000 रुपयेे), डॉ। गौरव कुमार को (400000 रुपयेे), डॉ। रोली शर्मा (1110000 रुपयेे), डॉ। रंजना गौतम को (354000 रुपये), बायोटेक्नालोजी विभाग के डॉ। चंद्रेश शर्मा (300000 रुपये), डॉ। अनुराधा कलानी को (880000 रुपये), डॉ। शिल्पा कायस्थ को (905000 रुपयेे) और डॉ। आलोक पाण्डेय को (448000 रुपये) चयनित किया गया है।

इस उपलब्धि से हमारी शिक्षा के प्रति गुणवत्ता को लेकर सजगता साबित होती है। हमारा प्रयास है कि यूनिवर्सिटी शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नये क्षितिज को प्राप्त करने में कामयाबी हासिल करे। हम शिक्षा में शोध और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
डॉ। विनय कुमार पाठक, कुलपति, सीएसजेएमयू

Posted By: Inextlive