खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दिखेगी सीएसजेएमयू की धमक
कानपुर (ब्यूरो)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहली बार सीएसजेएमयू के पांच प्लेयर अपना दम दिखाएंगे। इस कॉम्पटीशन में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम मेें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले स्टूडेंट पार्टिसिपेट करेंगे। एथलेटिक, जूडो, बाक्सिंग, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग के गेम्स में सीएसजेएमयू का एक एक प्लेयर पार्टिसिपेट करेगा। कॉम्पटीशन 19 फरवरी से शुरु होकर 29 फरवरी तक चलेगा। कॉम्पटीशन में भेजे जाने वाले प्लेयर्स के नाम तय हो गए हैैं। उनको भेजे जाने की तैयारियां चल रही हैैं।
ये प्लेयर करेंगे पार्टिसिपेटसीएसजेएमयू के स्पोट्र्स सेक्रेटरी डॉ। आशीष कटियार ने बताया कि बाक्सिंग में तनिशा लांबा, रेसलिंग में जतिन, एथलेटिक्स में चंचल शर्मा और वेटलिफ्टिंग में सना खेलो इंडिया गेम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए जाएंगी। अभी जूडो में भेजने के लिए प्लेयर का नाम तय होना बाकी है। प्लेयर्स को आने जाने के लिए कंवेंस आदि दिया जाएगा।
असम, अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में मैच
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एथलेटिक, जूडो, बाक्सिंग, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग के मुकाबले असम, अरुणांचल प्रदेश और नागालैैंड में होगें। एथलेटिक का गेम 25 से 27 फरवरी तकल इंदिरा गांधी एथलेटिक गेम स्टेडियम सरुसजाई स्पोट्र्स काम्पलेक्स, जूडो को 26 से 29 फरवरी तक भोगेश्वरी पुखनानी इंडोर स्टेडियम और बाक्सिंग को 25 से 29 फरवरी तक देशभक्त तरुण राम फूकण इंडोर स्टेडियम में कराया जाएगा। यह तीनों असम में हैैं। वहीं वेटलिफ्टिंग का गेम अरुणांचल प्रदेश के इंडोर हाल राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ईटानगर में होगा। इसके अलावा रेसलिंग को इंदिरा गांधी एथलेटिक इंडोर स्टेडियम कोहिमा नागालैैंड में कराया जाएगा।