नैक ग्रेडिंग के लिए सीएसजेएमयू की राजभवन में ‘परीक्षा’
कानपुर (ब्यूरो) गवर्नर ने प्रस्तुतिकरण में विषयों को सुसम्बद्ध और प्रजेन्टेबुल बनाने को कहा। कहा कि मूल्यांकन के लिए पियर टीम के अवलोकन के समय प्रस्तुतिकरण में किसी भी कमेटी सदस्य को भ्रम की स्थिति न हो। जिस बिंदु पर प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा हो उससे सम्बन्धित सभी विवरण गतिविधियों के पत्र, फोटो हाइपर लिंक से सम्बद्ध रखे जाए। सभी फोटोग्राफ में कार्यक्रम के विवरण का कैप्शन अंकित करने का निर्देश दिया।
इन बिंदुओं पर हुई समीक्षा
बिंदुवार समीक्षा के दौरान लाइब्रेरी खोलने की समय-सीमा बढ़ाने, प्रयोगशालाओं को 24 घंटे खोलने, पुस्तकालय में क्षेत्रीय भाषा की पुस्तकों को शामिल करने, छात्रावास में &छात्रावास-पासपोर्ट& व्यवस्था, शोध ग्रन्थों को शत-प्रतिशत शोध गंगा पर अपलोड करने, दीक्षांत समारोह के दौरान डिजी लॉकर में डिग्री अपलोड का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दर्शाने के सुझाव दिए। बैठक में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा राजभवन पंकज जॉनी, यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।