चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सीएसए में नवागंतुक वीसी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने ट्यूसडे को रिसर्च टीचिंग और एक्सटेंशन एक्टिविटी की समीक्षा बैठक ली.


कानपुर(ब्यूरो)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में नवागंतुक वीसी डॉ। आनंद कुमार सिंह ने ट्यूसडे को रिसर्च, टीचिंग और एक्सटेंशन एक्टिविटी की समीक्षा बैठक ली। वीसी डॉ। सिंह ने कहा कि रिसर्च वर्क के साथ साथ टीचिंग एक्टिविटी में भी गुणात्मक सुधार किए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। एग्रीकल्चर का का नेशनल और ग्लोबल परिवेश बदल रहा है, इसलिए कम एरिया में अधिक शुद्ध लाभ देने वाली फसलों की वैरायटी को सिलेक्ट किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर डॉ। पीके सिंह, डॉ। आरके यादव, डॉ। पीके उपाध्याय, और डॉ। राजीव समेत केवीके और सीएसए के प्रोफेसर्स और अधिकारी मौजूद रहे।

केवीके के जरिए पहुंचे
मीटिंग में चीफ गेस्ट, डीजी उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि जितनी भी टेक्नोलॉजी डेवलप होती है, उसको कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केवीके अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसानों को ट्रेंड करें।

Posted By: Inextlive