सीएसए से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गिफ्ट दिया है.


कानपुर (ब्यूरो)। सीएसए से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गिफ्ट दिया है। यदि किसी स्टूडेंट की परीक्षा किन्हीं कारणवश छूट गई है तो वह पुन: परीक्षा दे सकता है। वेडनसडे को सीएसए में वीसी डॉ। आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता मेें हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास किया गया। फैकल्टी की कमी के चलते जब तक नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती, तब तक एक सुपरवाइजर 12 स्टूडेंट्स को रिसर्च वर्क करा सकेंगे। इसके अलावा रिसर्च की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं शोध संस्थानों के वैज्ञानिकों/शिक्षकों के सुपरविजन में स्टूडेंट्स रिसर्च कर सकेंगे। वहीं, पीएचडी की मौखिक परीक्षा के 9 महीने बाद ही छात्र-छात्राएं थीसिस जमा कर सकते थे, इस प्रतिबंध को भी समाप्त करने करने का प्रस्ताव पास हुआ। इस मौके पर डीन, डायरेक्टर और अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive