कानपुर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे में पुलिस भर्ती को लेकर एक बार फिर थर्सडे रात को अभ्यार्थियों का हुजूम देखने को मिला.

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे में पुलिस भर्ती को लेकर एक बार फिर थर्सडे रात को अभ्यार्थियों का हुजूम देखने को मिला। बता दें कि तीन दिन के गैप के बाद एक बार फिर से फ्राइडे व सैटरडे को सिटी में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। किसी प्रकार की असुविधा से बचने को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एक दिन पहले ही शहर पहुंच गए। 50 हजार से अधिक कैंडिडेट भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस कमिश्नरेट फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है।

प्लेटफार्म से सर्कुलेटिंग एरिया तक

फ्राइडे व सैटरडे को सिटी के 40 से अधिक सेंटर्स में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की भीड़ थर्सडे रात को सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक दिखाई दी। यह वह अभ्यर्थी थे। जिनकी परीक्षा फ्राइडे को पहली शिफ्ट में होनी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक बार फिर से टीम को अलर्ट कर दिया गया है। प्लेटफार्म पर जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Posted By: Inextlive