सिटी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ले-आउट प्लान तैयार किया गया है. अब कल्याणपुर गुरुदेव पैलेस पनकी समेत शारदा नगर क्रासिंग को चौड़ा करने के अलावा जू चौराहे से एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी. ताकि जाम की समस्या दूर होने के अलावा सिटी की सुंदरता बढ़ सके. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब जल्द ही फाइनल लेआउट तैयार कर मुख्य सचिव के सामने रखा जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) जू चौराहे से लगभग 100 मीटर आगे से एलीवेटेड रोड बनाई जाएगी, जो गंगा बैराज होकर नया मार्ग बनेगा, क्योंकि कानपुर का एंट्री गेट गुरुदेव पैलेस तक हो गया है। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां एलीवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन को लिंक करने और रेलवे ट्रैक पर क्रासिंग बंद के वक्त कल्याणपुर, गुरुदेव पैलेस और शारदा नगर में ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। आवश्यकताओं को देखते हुए नौबस्ता और बर्रा-8 मेट्रो स्टेशन को जोड़े जाने का प्रस्ताव बनाया गया है।

फोर लेन होगा पनकी पुल
कमिश्नर डॉ। राजशेखर का कहना है कि सिटी में जाम के बड़े प्वाइंट को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। इस योजनाओं का सर्वे महानगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट, सीपीडब्ल्यू के पूर्व अपर महानिदेशक अजय माथुर, जयपुर और दिल्ली से इंफ्रास्ट्रक्चर टाउन प्लानर सौरभ गुप्ता ने समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के साथ सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। जिसके बाद अब तेजी से विकास कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत पनकी पुल को फोर लेन बनाया जाएगा, वर्तमान में यह दो लेन का है। इसके अलावा कानपुर-लखनऊ रास्ते पर स्थित बदरका मोड़ पर भी फ्लाईओवर बनेगा।

बैराज मंधना मार्ग एलीवेटेड होगा
बैराज चौकी थाना गंगा घाट से कानपुर रिंग रोड से जोड़े जाने के लिए मार्ग बनाया जाएगा। इसके निर्माण से बैराज क्षेत्र से रिंग रोड पर चढ़कर लखनऊ, प्रयागराज, कन्नौज, झांसी आगरा के लिए बाहर से ही संपर्क हो जाएगा। वहीं बैराज मंधना मार्ग को एलीवेटेड रोड बनाकर सीधा कानपुर अलीगढ़ हाईवे से जोडऩे का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

मूलगंज से कलक्टरगंज थाने तक
सिविल लाइंस क्षेत्र में स्टॉक एक्सचेंज से एमजी क्रासिंग, परेड चौराहा, मूलगंज चौराहा होकर कलक्टरगंज थाने तक एलीवेटेड रोड के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई है। वहीं, नए ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए यातायात भौंती के आगे झांसी, आगरा हाईवे पर जुड़ता है। ऐसे में लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देख यहां अंडरपास बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive