गंगा बैराज में गुरुवार को एक मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसकी सूचना कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया. फिलहाल मगरमच्छ को शहर के चिडिय़ाघर भेज दिया गया है. जहां कुछ दिनों तक अकेले में रखने के बाद इसको मगरमच्छ के बाड़े में रखा जायेगा.


कानपुर (ब्यूरो) गंगा बैराज के फिल्टर हाउस आज सुबह जब कर्मचारी हर रोज की तरह पहुंचे तो अचानक उनकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी। एक मगरमच्छ निकल आने से इलाकाई लोगों को खबर लगते ही भीड़ एकत्र हो गई। बैराज कर्मचारियों ने शीर्ष विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने तक बैराज कर्मचारियों में दहशत फैली रही। वन विभाग के 9 लोगों की टीम ने मगरमच्छ को पकडऩे के बाद चिडिय़ाघर लेे गए। हालांकि इस दौरान किसी को भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। बैराज कर्मचारियों ने बताया कि गंगा में बाढ़ आने पर मगरमच्छ का मिलना आम बात है।

Posted By: Inextlive