आंचल में क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी नजीराबाद मामले की जांच पूरी कर चुके हैैं। लेकिन परिजनों ने डीसीपी पर जांच मेंं पक्षपात का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदे पर डीसीपी क्राइम ने जांच शुरू की है.बुधवार को डीसीपी क्राइम अशोक नगर स्थित सूर्यांश के घर खरबंदा हाउस पहुंचें। पहले उन्होंने नीचे खड़ी लग्जरी कार को देखा जो तोड़ी गई थी। इसके बाद टीम उस कमरे में पहुंची जहां पर आंचल का शव लटका मिला था। बारीकी से जांच के बाद फॉरेंसिक टीम ने सैम्पल कलेक्ट किए। आंचल के परिजनों ने डीसीपी क्राइम को वह कागज सौंपा जिसमें उन्होंने घटना को लेकर सवाल उठाए हैं।
सबूतों से की छेड़छाड़?
आंचल के भाई अक्षय ग्रोवर ने कहा कि घटना के बाद घर सील किया गया था। उसके बाद चाबी सूर्यांश के घरवालों को दे दी गई। अक्षय ने आरोप लगाया कि घर में कोई न कोई आकर रुक रहा है। सबूतों से छेड़छाड़ भी की है। इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी जाएगी। घटनास्थल वाले कमरे में कुछ काला दाग मिलने पर आंचल के परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि घर की चाबी मिलने के बाद शुद्धि हवन कराया गया। हवन किसने कराया था, इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया।