क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर सेल की मदद से महीनों पहले खोए 111 मोबाइल तलाश लिए हैैं. खोए मोबाइल जब लोगों को मिले तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी. डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सवा साल में क्राइम ब्रांच ने लगभग 327 मोबाइल बरामद किए हैैं. जिन मोबाइल मालिकों ने ऑनलाइन लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट या थाने में मोबाइल के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनको मैसेज भेजकर बुलाया गया और मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिए गए हैैं


कानपुर (ब्यूरो) एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर ने बताया कि अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है या कहीं गिर जाता है तो ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते हैैं या लॉस्ट ऑर्टिकल पर रिपोर्ट दर्ज कराएं, साथ ही जो कॉपी हो उसे क्राइम ब्रांच या सर्विलांस सेल को दें। साइबर और सर्विलांस की टीम मोबाइल तलाश कर आपको देगी। वहीं डीसीपी क्राइम ने बताया कि कुछ और मोबाइलों की जानकारी मिली है, जल्द ही उनकी बरामदगी कर लोगों को सौंपा जाएगा।

Posted By: Inextlive