कई श्रीलंकाई क्रिकेटरों को पैसे नहीं
इस साल श्रीलंका ने भारत और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप क्रिकेट का आयोजन किया था। लेकिन उसके बाद से कर्ज के कारण क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को पैसे नहीं दे पा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट के चेयरमैन उपलि धर्मदासा ने बीबीसी सिंहला से बातचीत में कहा कि इन मीडिया रिपोर्टों में कुछ हद तक सच्चाई है।उम्मीदउन्होंने कहा कि विश्व कप की मेज़बानी के लिए उन्हें आईसीसी की ओर से अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी को 40-50 लाख डॉलर अभी देने हैं।इस बीच श्रीलंका के खेल मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के गृहनगर हम्बनटोटा में बने स्टेडियम के लिए चीन की कंपनी को एक करोड़ 81 लाख डॉलर देने हैं। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि ये मामला इस साल के अंत तक हल हो जाएगा।