आधारभूत ढांचा बनाकर लागू करेंगे नई शिक्षा नीति
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम में वीसी ने कही यह बात
- उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करेगी यूनिवर्सिटी KANPUR: आधारभूत ढांचा बनाकर नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम में यह बात वाइस चांसलर प्रो.विनय पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर नई शिक्षा नीति को लेकर बहुत काम कर लिया गया। सभी विषयों के संशोधित सिलेबस अपलोड कर दिए गए है। इसलिए अब इस नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने का वक्त आ गया है। सभी प्राचार्यों, शिक्षकों व कर्मियों के साथ मिलकर इसे धरातल पर लागू करेंगे। इंजीनियरिंग के छात्र संगीतविश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसका विषय- इंस्टीट्यूशनल एंड करिकुलम रिस्ट्रक्च¨रग फॉर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 रखा गया था। कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय मेरठ के विशेषज्ञ प्रोफेसर हरे कृष्णा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब स्टूडेंट्स को कई सब्जेक्ट की पढ़ाई करने का भी अवसर मिल सकता है जैसे इंजीनियर के छात्र संगीत की पढ़ाई कर सकेंगे।
नंबर की जगह क्रेडिट िदए जाएंगेइसी तरह स्टूडेंट्स को नंबर की जगह क्रेडिट दिए जाएंगे। कार्यक्रम में निदेशक लखनऊ विवि प्रो। राजीव मनोहर ने भी अपने विचार रखे। इस ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, प्रो। संजय स्वर्णकार, डॉ। सुधांशु पांड्या, डॉ। बीडी पांडेय, डॉ। रिपुदमन सिंह, डॉ। राशि अग्रवाल, डॉ। विवेक सिंह सचान और अन्य लोग उपस्थित थे।