11 दिनों में सामने आई 136 कोविड पेशेंट की डेथ
- 11 दिनों में सामने आई 136 कोविड पेशेंट की डेथ, इनमें 133 पुरानी मौतें
-पिछले 5 दिनों में केवल 54 नए संक्रमित मिले, फिर भी जुड़ गईं 97 मौतें KANPUR: कानपुर में कोरोना संक्रमण का दम टूट चुका है। अब गिनती के ही नए कोविड पेशेंट मिल रहे हैं। हैलट को छोड़कर ज्यादातर कोविड हॉस्पिटल खाली हो चुके हैं। बावजूद इसके कोविड पेशेंट्स की मौतों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। फ्राईडे को किसी हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट की मौत नहीं हुई। लेकिन पहले हुई 9 कोविड पेशेंट की डेथ पोर्टल पर अपडेट हुई। केवल जून के ही 11 दिनों में 136 मौतें सामने आई हैं। सीएमओ की रिपोर्ट में इनमें से 133 मौतों को पहले की बताया गया है। यह मौतें कब, कैसे और किस वजह से हुईं, यह गुत्थी सुलझाने को हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर तैयार नहीं है।5 दिनों से एक भी मौत नहीं
सीएमओ की कोरोना को लेकर डेली रिपोर्ट की मानें तो 7 से 11 जून तक किसी भी हॉस्पिटल में एक भी कोरोना पेशेंट की मौत नहीं हुई। हालांकि इस बीच 97 कोविड पेशेंट्स की मौत कानपुर के खाते (पोर्टल पर) में जोड़ी गई। इनमें सबसे अधिक 42 डेथ 7 जून को पोर्टल पर अपडेट हुईं।सबसे अधिक हैलट में
कोरोना का कहर पिछले महीने ही कम हो गया था। एक से 11 जून की डेली सीएमओ रिपोर्ट में 3 दिनों में एक-एक पेशेंट की डेथ सामने आई। हालांकि इनको मिलाकर पोर्टल पर 136 कोविड पेशेंट्स की मौत जोड़ी गई। हैरानगी वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 120 मौतें केवल हैलट हॉस्पिटल की हैं। सीएमओ की रिपोर्ट में अन्य कोविड पेशेंट की डेथ चांदनी, मधुराज, मेडिहेल्प, ग्रेस, कृष्णा, केएमसी आदि की बताई गई हैं। बॉक्स घटते जा रहे केस कोरोना वायरस इंफेक्शन लगातार कम होता जा रहा है। फ्राईडे को 8900 सैंपल्स की जांच में केवल 10 कोविड पेशेंट पाए गए। वहीं 19 कोरोना पेशेंट विभिन्न कोविड हॉस्पिटल्स व होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए। एक्टिव केस घटकर 218 रह गए हैं। यूं बढ़ रहा मौतों का ग्राफ डेट-- डेथ (डेली)-- पहले हुईं डेथ 11 जून-- 00-- 9 10 जून-- 00-- 17 09 जून-- 00 -- 13 08 जून-- 00-- 16 07 जून-- 00 -- 42 ------ यूं कम हुआ कोरोनावायरस इंफेक्शन डेट-- कोविड पॉजिटिव 11 जून-- 10 10 जून-- 16 09 जून-- 06 08 जून-- 09 07 जून-- 13