मैकराबर्टगंज और कोर्ट कैम्पस में बनेंगे कोविड हॉस्पिटल
-कमिश्नर के प्रस्ताव के बाद मैकराबर्टगंज हॉस्पिटल में शुरू हुई तैयारियां, कचहरी में खुलेगा 40 बेड का हॉस्पिटल
KANPUR: शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मैकराबर्टगंज हॉस्पिटल को भी कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी चल रही है। थर्सडे को अस्पताल की गवर्निंग बॉडी के सदस्य राजकुमार लोहिया ने निरीक्षण कर हालात जाने। लोहिया ग्रुप के एडमिन मैनेजर पीएन दीक्षित ने बताया कि कमिश्नर ने इस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है। इसे 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसका निरीक्षण करने राजकुमार लोहिया और डॉ। मयंक भार्गव अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि बेड और मेंटेनेंस की जरूरत है। इसके अलावा ऑक्सीजन की दिक्कत को दूर करने के लिए ऑक्सीजन जेनरेटर लगाया जाना जरूरी है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑक्सीजन जेनरेटर खरीदेगा। एसोसिएशन कराएगी व्यवस्थाकोरोना संक्रमितों के लिए कानपुर बार और दि लॉयर्स एसोसिएशन ने कचहरी कैंपस में कोविड हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव सीएमओ को दिया था। इसको लेकर भी थर्सडे को सीएमओ डा। अनिल मिश्रा ने कचहरी कैंपस का निरीक्षण किया। बार के महामंत्री राकेश तिवारी ने बताया कि पं। रामकुमार शुक्ला सभागार में 40 बेड का हॉस्पिटल खोलने को सीएमओ ने सहमति जताई है। इसमें डॉक्टर व दवाओं की व्यवस्था सीएमओ कराएंगे जबकि बेड समेत मेडिकल व्यवस्थाएं बार और लॉयर्स एसोसिएशन कराएंगी। निरीक्षण के दौरान बार अध्यक्ष बलजीत सिंह, लॉयर्स अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी मौजूद रहे।