कानपुर में चलेंगी कोविड-19 स्पेशल बसें
-स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने वाले स्टाफ को घरों से लाएंगी-ले जाएंगी बसें
-नौबस्ता, कल्याणपुर व विजय नगर से रोडवेज दौड़ाएगा 18 श्रमिक स्पेशल सिटी बसें KANPUR: लॉकडाउन 3.0 में सशर्त कई तरह इंडस्ट्रीज खोलने की परमीशन दे दी गई है। पर इन इंडस्ट्रीज को रन करने में सबसे बड़ी समस्या काम करने वाले लोगों की कमी है। इसी समस्या से भौंती पनकी हाइवे तिराहा के पास स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी जूझ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने दखल दिया.उनके आदेश के बाद रोडवेज कोविड-19 श्रमिक स्पेशल सिटी बसें चलाने जा रहा है। ये बसें विजय नगर, नौबस्ता और कल्याणपुर से चलेंगी। कुल मिलाकर 18 बसें सेल में काम करने वालों को लाएंगी। शाम को शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्हें निर्धारित स्थान पर छोड़ने भी जाएंगी। । यू चलेंगी बसेंरूट--विजय नगर चौराहा से दादा नगर होकर स्टील अथॉरिटी चौराहा
टाइमिंग-- सुबह 7.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक टोटल बस--05 रूट-- भौती से विजय नगर वाया पनकी साइड नम्बर दादा नगर टाइमिंग-- शाम 5 से शाम 6 बजे तक टोटल बस-- 05 । रूट-- नौबस्ता से स्टील अथॉरिटी चौराहा टाइमिंग--सुबह 7.30 से सुबह 8 बजे तक टोटल बस-- 02रूट--स्टील अथॉरिटी से नौबस्ता
टाइमिंग-- शाम 5.30 से शाम 6 बजे तक टोटल बस-- 02 रूट-- कल्याणपुर से स्टील अथॉरिटी वाया पनकी टाइमिंग-- सुबह 7.30 व सुबह 7.45 बजे टोटल बस--02 ------ रूट-- स्टील अथारिटी से कल्याणपुर पनकी टाइमिंग-- शाम 5.30 से 5.45 बजे टोटल बस--02