- स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में फिर 13 लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित

- स्वास्थ्य विभाग ने 136 लड़कियों की कराई थी जांच, 11 लड़कियां और 2 बच्चियां पॉजिटिव

- स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में फिर क्फ् लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित

- स्वास्थ्य विभाग ने क्फ्म् लड़कियों की कराई थी जांच, क्क् लड़कियां और ख् बच्चियां पॉजिटिव

kanpur@inext.co.in

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से अलग अलग जगहों पर तेज हो गया है। आईआईटी और जिला जेल के बाद मंडे को स्वरूप नगर स्थित बाल गृह (बालिका) में 2 बच्चों समेत 13 किशोरियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां फोकस सैंपलिंग की कराई गई थी। जिसमें 136 लड़कियों और कर्मचारियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजे गए थे।

पहले भी फैल चुका संक्रमण

राजकीय बाल गृह सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से अलग अलग जगहों पर तेज हो गया है। आईआईटी और जिला जेल के बाद मंडे को स्वरूप नगर स्थित बाल गृह (बालिका) में ख् बच्चों समेत क्फ् किशोरियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां फोकस सैंपलिंग की कराई गई थी। जिसमें क्फ्म् लड़कियों और कर्मचारियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजे गए थे।

पहले भी फैल चुका संक्रमण

राजकीय बाल गृह ((बालिका Posted By: Inextlive