- शहर में कोविशील्ड के मुकाबले कोवैक्सीन का वेस्टेज दो गुना, जबकि सिर्फ 11 फीसदी लोगों को ही लग सकी कोवैक्सीन

- वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर भी डाटा आया सामने, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

KANPUR: कानपुर में ट्यूजडे तक कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या छह लाख तक पहुंच गई। एक जून से शहर में वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाई गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीन की डोज लगे इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई गई है। हालांकि इतने बड़े वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर भी अब डाटा सामने आया है। जिसके मुताबिक कानपुर में 100 में से 11 लोगों को लगने वाली कोवैक्सीन की बर्बादी ज्यादा है। जबकि 89 लोगों को लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की बर्बादी कोवैक्सीन के मुकाबले आधी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर ही गौर करें तो कोवैक्सीन की वेस्टेज 4.8 परसेंट है। जबकि कोविशील्ड वैक्सीन की वेस्टेज महज 2.4 परसेंट ही है।

कम लगती फिर भी ज्यादा बर्बादी

काफी डिमांड के बाद भी कानपुर में कोवैक्सीन की सप्लाई बेहद कम है। अभी तक इस वैक्सीन की 66,732 डोज की लोगों को लगाई गई है। जोकि कुल वैक्सीनेशन का 11 फीसदी है, लेकिन इसकी मांग कितनी है यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि कानपुर में एक कारपोरेट अस्पताल में अब इस वैक्सीन को 1200 से 1500 रुपए में लगाना शुरू किया है, लेकिन लोग इस वैक्सीन को इस खर्च पर भी लगवा रहे है।

लिमिट से कम वेस्टेज का दावा

कानपुर मंडल के एडिश्नल डायरेक्टर डॉ। जीके मिश्र बताते हैं कि किसी भी वैक्सीनेशन अभियान में कुछ वैक्सीन वेस्ट होती है। ऐसे में उसे लेकर पहले ही वैक्सीन की शीशी में एक्सट्रा डोज होती है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन इन दोनों में भी 10 फीसदी तक वेस्टेज के लिहाज से ही वैक्सीन की सप्लाई होती है। कानपुर में वैक्सीन का मौजूदा वेस्टेज इससे बेहद कम है। सभी सीवीसी में गाइडलाइन है कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो इसका ध्यान रखें। मालूम हो कि वैक्सीन की एक शीशी में 10 डोज होते हैं। कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों की 2.5 एमएल की डोज लगाई जाती है।

डाटा-

5,99,889- ट्यूजडे शाम तक कुल डोज लगाई गई

4,98,965- फ‌र्स्ट डोज लगी

1,00,924- सेकेंड डोज लगी

5,33,157- डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगी

66,732- डोज कोवैक्सीन की लगी

288617- पुरुषों को लगी वैक्सीन

2,10,246- महिलाओं को लगी वैक्सीन

1,77,315- डोज 18 से 44 साल वालों को लगी

181,762- डोज 45 से 60 साल वालों को लगी

1,39,658- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगी

4.8 परसेंट- कोवैक्सीन का वेस्टेज

2.4 परसेंट- कोविशील्ड का वेस्टेज

Posted By: Inextlive