अमरीका की एक अपील अदालत ने फ़ैसला दिया है कि चर्चित पॉप स्टार जैनेट जैक्सन की चोली खुलने के मामले में टीवी नेटवर्क पर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए.

सात साल पहले एक लाइव टीवी प्रसारण के दौरान जैनेट जैक्सन की चोली क्षण भर के लिए खुल गई थी। इस लाइव प्रसारण को लाखों लोगों ने टीवी पर देखा था।

इसके बाद सरकार ने लाइव प्रसारण करने वाले टीवी नेटवर्स सीबीएस पर पाँच लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था। अदालत के ताज़ा फ़ैसले के बाद सीबीएस नेटवर्क ने अपील अदालत का आभार व्यक्त किया है।

घटना
सात साल पहले एक सुपर बोल फ़ुटबॉल मैच के दौरान हाफ़ टाइम में पॉप स्टार जैनेट जैक्सन और जस्टिन टिम्बरलेक कार्यक्रम पेश कर रहे थे। इसी दौरान टिम्बरलेक के हाथ से जैनेट जैक्सन की चोली खुल गई। जैनेट जैक्सन ने इसे एक हादसा बताया, तो टिम्बरलेक ने इसे कपड़ों की गड़बड़ी कहा।

 कई लोगों ने ये आरोप लगाए कि जैनेट जैक्सन ने जान-बूझकर अपना वक्ष दिखाया था। इस घटना के बाद काफ़ी हंगामा मचा था और कई लोगों ने लिखित शिकायत भी की थी।

सीबीएस नेटवर्क ने लोगों से माफ़ी तो मांग ली थी, लेकिन अमरीका की प्रसारण संबंधी नियामक संस्था एफ़सीसी ने अश्लीलता के मामले में नेटवर्क पर ये भारी जुर्माना लगा दिया था।

Posted By: Inextlive