न्यू एजूकेशन पॉलिसी एनईपी में सरकार ने कोर्स तो बढ़ा दिए लेकिन शिक्षक व इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई बात नहीं की गई. इसे लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही. सरकार वर्ष 2030 तक कई यूनिवर्सिटी व कॉलेज बंद करने की तैयारी है. इस नीति से टीचर्स और स्टूडेंट्स में भ्रम की स्थिति है. यह बात उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ फुपुक्टा व कानपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में एआईफुक्टो के महासचिव प्रोफेसर अरुण कुमार ने पीपीएन कालेज में कही. फुपुक्टा व कूटा के नेताओं की ओर से प्रो. अरुण कुमार पटना को चौथी बार निर्वाचित होने पर समारोह आयोजित किया था. उन्होंने तीन अगस्त को शिक्षक हित की समस्याओं के समाधान के लिए संसद भवन का घेराव सफल बनाने का आह्वान किया.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 26 Jun 2022 12:32 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) कूटा के महामंत्री डा। अवधेश ङ्क्षसह ने बताया कि 3 अगस्त को संसद घेरो आंदोलन होगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन बहाल करने, निदेशालय द्वारा लिए गए गलत वेतन निर्धारण के फैसले को वापस लेने सहित अन्य मुद्दे पर आंदोलन की रूपरेखा बनी है.संचालन कूटा के महामंत्री डा। अवधेश ङ्क्षसह व अध्यक्ष डा। बीडी पाण्डेय ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर एआईफुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा। विवेक द्विवेदी, जोनल सेक्रेटरी डा। मोजपाल ङ्क्षसह, फुपुक्टा के अध्यक्ष डा। वीरेन्द्र ङ्क्षसह चौहान, संयुक्त मंत्री डा। वीके कटियार, उपाध्यक्ष डा। यतीन्द्र ङ्क्षसह, संयुक्त मंत्री डा। पीएन त्रिवेदी, डा। अर्चना दीक्षित, डा। जीडी दुबे, डा। नवनीत मिश्र उपस्थित रहे।
Posted By: Inextlive