चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में लव मैरिज के साल भर बाद ही दंपति बीमारी और आर्थिक तंगी से इतना परेशान हो गए कि एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. सुबह मकान मालिक ने दोनों को अचेत हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

कानपुर (ब्यृूरो) एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि चकेरी निवासी 30 साल के गोपाल वैश्य शटरिंग का काम करते थे। करीब एक साल पहले उसने ग्वालियर की रहने वाली रूपा से लव मैरिज की थी। दोनों छह महीने से अहिरवां के राजा मार्केट निवासी आदित्य द्विवेदी के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंडे सुबह जब दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो दोनों जमीन पर औंधे मुंह पड़े हुए थे।

सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस
सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस ने दोनों को कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि रूपा का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि गोपाल को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। उधर रूपा भी कई महीने से बीमार चल रही थी। इसके चलते दोनों ने सामूहिक सुसाइड का कदम उठाया है। कमरे में मिली दवाओं से आशंका है कि दवाओं का ओवरडोज लेकर सुसाइड का प्रयास किया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

' दंपति बीमारी और आर्थिक तंगी से टूट गए थे। मकान मालिक और पड़ोसियों के मुताबिक एक सप्ताह से दंपति ने सभी से बातचीत करना बंद कर दिया था। अचानक दोनों के अचेत हालत में मिलने पर सुसाइड की ओर ही इशारा जा रहा है। कमरे से दवाएं भी मिली हैं। फॉरेंसिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
मृगांक शेखर, एसीपी कैंट

Posted By: Inextlive