KANPUR: प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 29 जून से शुरू होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए 33914 कैंडीडेट एलिजिबल मिले हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया में 29 जून से 1 जुलाई तक कैंडीडेड सीटें लॉक कर सकेंगे। 2 जुलाई से सीटों का एलॉटमेंट शुरू होगा। 2 से 9 जुलाई के बीच कैंडीडेट को उन संस्थानों में पहुंच कर डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने होंगे। अभी यूपी में 150 गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक हैं। जिसमें 35454 कैंडीडेट के प्रवेश हो सकते हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जानकारी jeecup.nic.in पर उपलब्ध है।

फैक्ट फाइल

33 हजार 914 कैंडीडेट एलिजिबल

29 जून से शुरू होगी काउंसिलिंग

1 जुलाई तक सीट लॉक कर सकेंगे

2 जुलाई से होगा सीटों का अलॉटमेंट

9 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन

---------

Posted By: Inextlive