तलाक होने पर वजन जितना सोना!
पिछले साल छह महीनों में तलाक में साढ़े पांच प्रतिशत वृद्धि के चलते इस समझौते का पालन करने में नाकाम ईरान के हज़ारों पुरुषों को जेल जाना पड़ा है।
आजकल के लोग या आपस में बहुत प्यार करने वाले इस विकल्प का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन परंपरागत दंपत्ति आम तौर पर तलाक होने की सूरत में सोने के सिक्कों की एक संख्या निर्धारित करते हैं।अधिकतर लोग यह तय करते हैं कि बीवी को उसके वजन के बराबर सोने के सिक्के दिए जाएंगे हालांकि वजन समय के अनुसार कम-ज्यादा हो सकता है।जाना होता है जेलईरान की नागरिक पंजीकरण इकाई के मुताबिक ईरान के कैलेंडर के पहले छह माह में तलाक की संख्या में 5.5 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है। इस रकम को न देने वाले लोगों को जेल जाना पड़ता है। एक अधिकारी के अनुसार पिछले दो सालों में इस रकम की अदायगी न करने पर लगभग 20,000 हजार लोगों को जेल भेजा गया है।
फिलहाल करीब 3,500 लोग जेलों में बंद हैं। न केवल ईरान में तलाक की संख्या में बढ़ौतरी हुई है बल्कि सभी चीज़ों की क़ीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। ईरान में एक सोने के सिक्के की कीमत पिछले कुछ महीनों में दोगुनी हुई है और इस समय एक सिक्के की कीमत 705 अमरीकी डॉलर यानि 35,000 रुपए है।
एक औसतन ईरानी महिला का वजन 57 किलो होता है। इसका मतलब यह है कि तलाक होने पर उसके पति को उसे 40,185 डॉलर यानि 20 लाख से अधिक रुपए देने होंगे।