निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर जोरो शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने से लेकर उनमें नाम पते समेत अन्य बदलाव भी किए जाएंगे. इसके लिए आयोग ने नौ नवंबर से लेकर आठ दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है.

कानपुर(ब्यूरो)। निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर जोरो शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने से लेकर उनमें नाम, पते समेत अन्य बदलाव भी किए जाएंगे। इसके लिए आयोग ने नौ नवंबर से लेकर आठ दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। नौ नवंबर से लेकर आठ दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि इस दौरान वोटर कार्ड में किसी तरह की गड़बडिय़ों को ठीक किया जा सके।

दर्ज करा सकते आपत्तियां
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नौ नवंबर को विधान निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली सूची का प्रकाशन किया जाएगा। साथ ही इस दिन से आठ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दी जा सकेंगी। वहीं 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और चार दिसंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा।

26 दिसंबर को निस्तारण
उन्होंने बताया कि नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक आने वाले आवेदनों पर काम करने के बाद 26 दिसंबर को स्पेशल कैंप लगाकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। वहीं, पांच जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन होगा। नए वोटर्स के लिए फॉर्म छह, नाम हटाने के लिए फॉर्म सात, वोटर कार्ड में संसोधन या डुप्लीकेट वोटर कार्ड के लिए फॉर्म आठ का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये हैं अहम तारीखें
-9 नवंबर से आठ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज करने का समय
- 12, 20, 26 नवंबर और 4 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान
- 26 दिसंबर को प्राप्त दावों और आपात्तियों का होगा निस्तारण
- 5 जनवरी 2023 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा

कोई अपने वोटर कार्ड में संशोधन करवाना चाहता है तो वह नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक आवेदन कर सकता है। साथ ही बीच में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
राजेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive