तीन घंटे में पूरा हो जाएगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
- कोरोना वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन की मंडे को तैयारियां पूरी
- शहर में बनाए गए 6 सेंटरों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन KANPUR: कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए चलने वाले सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान से पहले उसकी मॉकड्रिल टयूजडे को सुबह क्0 बजे से शुरू हो जाएगी। म् सेंटरों पर होने वाले वैक्सीन का ड्राई रन दो से तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। मंडे को एडी हेल्थ, सीएमओ ने कई सरसौल, ग्वालटोली और मेडिकल कॉलेज में जाकर वैक्सीनेशन सेंटरों पर तैयारियों का जायजा लिया। हालांकि मंडे शाम से शुरू हुई बारिश से ड्राई रन में लगाई गई टीमें समय से पहुंच पाएंगी या नहीं। इसे लेकर हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने चिंता जाहिर की। हेल्थ वर्कर्स पर ही होगा ड्राई रनडिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ। एके कनौजिया ने जानकारी दी कि ड्राई रन में फ्00 लोगों को वैक्सीन लगाने का अभ्यास होगा। चूंकि फर्स्ट फेज में हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन लगाई जानी है। तो यह फ्00 लोग भी हेल्थ वर्कर्स ही होंगे। म् जगहों पर ड्राई रन सफलता से हो। इसके लिए एडी हेल्थ, सीएमओ सभी लगातार इन सेंटरों का निरीक्षण करते रहेंगे। अर्बन एरियाज में ग्वालटोली, गीता नगर और मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। जबकि रूरल एरिया में सरसौल,घाटमपुर और बिधनू में ड्राई रन होगा। मेडिकल कॉलेज में एलएलआर हॉस्पिटल की ओपीडी में रूम नंबर ख्भ्, ख्म् में वैक्सीन का ड्राई रन होगा। मंडे को प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
ख्क् जगहों पर रखी जाएगी वैक्सीन कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए रामादेवी में मंडलीय कोल्ड चेन के पास एक भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें 9 आइस लिंक्ड रेफ्रीजेटर्स में वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा, लेकिन जब वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगी। तो यहां से शहर के ख्क् कोल्ड चेन प्वाइंट्स में वैक्सीन के डोज भेजे जाएंगे। इन ख्क् जगहों में क्क् अर्बन एरियाज में और क्0 रूरल एरियाज में हैं। यहां पहले से ही वैक्सीन को स्टोर करने के लिए डीप फ्रीजर मौजूद हैं। इन कोल्ड चेन प्वाइंट्स से ही आईस बैग के साथ वैक्सीन का उसे लगाने वाली टीमों को वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईस बैग भी पर्याप्त संख्या में मंगा लिए गए हैं।