- 28 सेंटर्स पर लगाई जाएगी वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज, 8 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टारगेट

KANPUR: सिटी में मंडे को फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का पहला मॉपअप राउंड होगा। इसमें कुल 8,375 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी में इसके लिए कुल 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.जिसमें कुल 67 बूथ पर वैक्सीनेशन होगा। हर बूथ पर दिन में 125 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीनेशन कराएं इसके लिए उन्हें छुट्टी और किसी भी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा भी दी जा रही है। इस ड्राइव में भी नगर निगम कर्मचारियों के साथ दूसरे विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी।

अभी तक कितना वैक्सीनेशन-

फेज-1- हेल्थ वर्कर्स-

कुल हेल्थ वर्कर्स- 23,477

वैक्सीन लगी-15,099

वैक्सीनेशन रेट- 64.31 परसेंट

फेज-2- फ्रंटलाइन वर्कर्स-

कुल फ्रंटलाइन वर्कर्स- 29,554

वैक्सीन लगी- 11,817

वैक्सीनेशन रेट- 39.98 परसेंट

Posted By: Inextlive