वैक्सीन लगने का आएगा एसएमएस
- 16 जनवरी के इनॉग्रल वैक्सीनेशन के लिए 1400 लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा गया एसएमएस
- फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन के लिए 20,700 हेल्थ वर्कर्स का डाटा कोविन पोर्टल पर फीडKANPUR: कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन लगाने का अभियान सैटरडे से शुरू हो जाएगा। जिन हेल्थ वर्कर्स को फर्स्ट फेज में सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्हें वैक्सीन की डोज किस सेंटर में कितने बजे दी जाएगी। इसकी सूचना एसएमएस के जरिए लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचना शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि को विन पोर्टल पर अब तक कानपुर में से 20,700 के करीब हेल्थ वर्कर्स का डाटा अपलोड किया जा चुका है। जिन्हें फर्स्ट फेज में वैक्सीन लगेगी। फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन की पूरी डोज भी अब हमारे पास पहुंच गई है। ऐसे में टयूजडे को वैक्सीन लगने वाले लाभार्थियों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी भेजी जाने लगी है। 16 जनवरी को इनॉग्रल वैक्सीनेशन ड्राइव में 14 बूथों पर 1400 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी। ऐसे में उन्हें भी एसएमएस के जरिए जानकारी भेज दी गई है।
6400 वॉयल वैक्सीन कानपुर पहुंची 2200 वॉयल कानपुर नगर को मिलेंगी 10 लोगों को एक वॉयल से लगेगी वैक्सीन 16 जनवरी को इनॉग्रल वैक्सीनेशन ड्राइव14 बूथ पर 1400 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी।
दो डोज एक की वैक्सीन की एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि कानपुर में सीरम इंस्टीटयूट की कोविशील्ड वैक्सीन आई है। ऐसे में अब फर्स्ट फेज में लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन की ही दोनों डोज लगाई जाएंगी। इसकी खरीद की प्रक्रिया यूपी मेडिकल सप्लाईज कारर्पोरेशन के जरिए की जा रही है। वहां से भी यही डायरेक्टिव मिले हैं। हर फेज में एक ही तरह की वैक्सीन रखी जाए।