- सिटी में थर्सडे को 8684 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, किसी भी सेंटर में लगवा सकेंगे वैक्सीन

KANPUR: सिटी में थर्सडे को अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव होगी। जिसमें 8684 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए अर्बन और रूरल एरिया में कुल 36 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें वैक्सीनेशन के कुल 66 सेशन होंगे। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि इस बार फ्रंटलाइन वर्कर्स को एक सुविधा यह भी दी गई है। कि वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.इसके लिए उनका नाम पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए साथ ही लाभार्थी को अपना आईडी प्रूफ भी दिखाना होगा। इस बार हर सेशन में 150 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बार सबसे ज्यादा 6-6 बूथ एलएलआर अस्पताल और नगर निगम मुख्यालय में बनाए गए हैं।

इतने वैक्सीनेशन सेंटर

अर्बन एरियाज : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल, नगर निगम मोतीझील, पीएसी कमांडेंट हॉस्पिटल, पुलिस लाइन अस्पताल, उर्सला, कांशीराम अस्पताल, डफरिन, बीएन भल्ला हॉस्पिटल, जागेश्वर अस्पताल, अर्बन पीएचसी ग्वालटोली, नवाबगंज, किदवई नगर, कैंट, हुंमायुबाग, गुजैनी, बैरी कल्याणपुर, केपीएम, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रावतपुर एवं लोको हॉस्पिटल।

रूरल एरिया: सीएचसी घाटमपुर, बिधून, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, पतारा एवं भीतरगांव, पीएचसी कल्याणपुर, बिठूर, पनकी, सचेंडी, नर्वल, हाथीपुर एवं सरसौल।

डेटा पर एक नजर

- 21,600 फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा अपलोड हुआ पोर्टल पर

- 5037 फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक लगी वैक्सीन

-16,563 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन अभी बाकी

-8684 फ्रंटलाइन वर्कर्स को थर्सडे को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

Posted By: Inextlive